Happy Bhai Dooj 2020, Bhai Dooj Gifts For Brothers: भाई-बहन के रिश्ता में Raksha Bandhan और भाई दूज जैसे त्योहार और भी ज्यादा मिठास भर देते हैं। इस बार Bhai Dooj 2020 पर आप अपने भाई या फिर बहन को अच्छा सा Gadget गिफ्ट करने का सोच रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये के बजट में Fitness Band और Buds मिल जाएंगे, इन स्मार्ट बैंड को आप अपने भाई या फिर बहन किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Realme Band Price in India: भाई को गिफ्ट करना हो या फिर बहन को कम कीमत में मिलने वाला ये Smart Band एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Realme ब्रांड के इस बैंड में 0.96 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले (80×160 पिक्सल) है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बैंड की कीमत 1,499 रुपये है।
रियलमी बैंड की खासियत यह है कि इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए किसी वायर की जरूरत नहीं है, यूजर बैंड को सीधे यूएसबी-ए पोर्ट में प्लग करके भी चार्ज कर सकते हैं।
रियलमी बैंड को IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। Realme Band में 9 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जैसे रनिंग, बाइकिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा, क्लाइबिंग, स्पिनिंग, फिटनेस और क्रिकेट मोड शामिल है।
Realme Buds Q Price in India: 2,000 रुपये से कम बजट में आप रियलमी बड्स क्यू भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसे लोकप्रिय फ्रेंच आर्टिस्ट José Lévy द्वारा डिज़ाइन किया गया है। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 40 एमएएच की बैटरी मिलती है और चार्जिंग केस 400 एमएएच बैटरी से लैस है। realme Buds Q की कीमत 1,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S20+ BTS Edition: 10 हजार रुपये सस्ता हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
Mi Smart Band 3i Price in India: अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आपको 1299 रुपये की कीमत वाला मी स्मार्ट बैंड 3आई भी मिल जाएगा। इसमें ओलेड टच डिस्प्ले, 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और 0.78 इंच का डिस्प्ले भी है।