अगर आप पोर्न के शौकीन हैं और अपने स्मार्टफोन या कम्प्यूटर पर इसे देखते हैं तो सावधान हो जाइए। हैकर्स के हाथ एक ऐसा वायरस लग चुका है जो पोर्न देखते वक्त आपकी वीडियो बना लेता और फिर पोर्न देखने वाले को ब्लैकमेल करता है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक ऐसे ‘स्पैमबोट’ को खोज निकाला है जो आपके निजी पलों को कैद कर लेता है और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती।
स्पैमबोट एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम है जिसके जरिए मेल रिसीव करने वाले के कंप्यूटर के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाती है। इससे पहले फ्रांस में एक ऐसे ही स्पैमबोट की खोज गई थी जिसका नाम Varenyky था। इसके जरिए कई लोगों की ईमेल आईडी हैक कर ली गई थी। बहरहाल Varenyky का नया वेरिएंट सामने आया है जो साइबर वर्ल्ड में ‘सेक्सटोर्शन कैंपेन’ को अंजाम दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसके जरिए हैकर को किसी भी कम्प्यूटर का एक्सेस मिल जाता है जो कि पोर्न देखते वक्त किसी भी शख्स का वीडियो बना लेता है।
इसके बाद ईमेल के जरिए विक्टिम को बताया जाता है कि उसकी वीडियो बना ली गई है और उससे भारी भरकम रकम की मांग कर ब्लैकमेल किया जाता है। ईमेल में यूजर को बताया जाता है कि वीडियो में आधी स्क्रीन पर ब्राउजर में देखा जा रही पोर्न है तो वहीं बाकी आधी स्क्रीन में वेबकैम से रिकॉर्ड किया गया उसका वीडियो। इसके बाद विक्टिम से कहा जाता है कि अगर उसने रकम न चुकाने या किसी तरह की अनेदेखी की तो वीडियो को उनके परिवार के सदस्यों और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा।
[bc_video video_id=”6063473519001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें इस बात की पुष्टि होती हो कि किसी के वेबकैम के जरिए उसके निजी पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया हो। हां ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें यूजर्स की स्क्रीन के कंटेट को हैकर्स वायरस के जरिए रिकॉर्ड कर लेते है लेकिन वेबकैम के जरिए वीडियो बनाने के दावे की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।