Best Unique phones under 10000 rupees: स्मार्टफोन मार्केट में हर दिन कोई ना कोई कंपनी नई डिवाइसेज लॉन्च कर रही है। अगर आप भी बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बाजार में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। iQOO, Motorola, Redmi और Realme जैसे ब्रैंड्स 10000 रुपये से कम में लगातार नए फोन बाजार में उपलब्ध करवाते रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं आज 10000 रुपये से कम में आने वाले टॉप -5 बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप ऑनलाइन व ऑफलाइन बढ़िया दाम पर खरीद सकते हैं।
Best phones under ₹10,000 in August 2024
आई्क्यू ज़ेड9 लाइट 5जी: iQOO Z9 Lite 5G
आईक्यू ज़ेड9 लाइट स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। आईक्यू का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिट 6300 चिपसेट के साथ आता है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Mali G57 MC2 मिलता है। हैंडसेट में 6GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक और IP64 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आईक्यू के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटो जी24 पावर: Moto G24 Power
मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए Mali G-52 MP2 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
108MP कैमरे वाले Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें 5000mAh बैटरी वाले फोन का दाम
इस बजट मोटो स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 537 निट्स है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर पंच होल नॉच डिजाइन दी गई है। यह फोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी24 पावर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
रियलमी सी53: Realme C53
रियलमी सी53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 90.3 प्रतिशत है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर चिपसेट और ARM Mali-G57 GPU दिया गया है। रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C53 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में दिया गया कैमरा वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, HDR जैसे मोड दिए गए हैं।
पोको एम6 प्रो 5जी: Poco M6 Pro 5G
पोको एम6 प्रो 5जी में 6.79 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।
पोको एम6 प्रो 5जी में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल AI और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में डिस्प्ले पर पंच-होल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।
रेडमी 13सी: Redmi 13C
रेडमी 13सी स्मार्टफोन में 6.74 एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 600 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP2 GPU है। बजट स्मार्टफोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो रेडमी 13सी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।