अगर आप 2,000 रुपये से कम कीमत में ऐसे किफायती ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं जो सुविधाओं से समझौता न करें, तो बाजार में कुछ बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। आज हम पांच लोकप्रिय मॉडल्स की तुलना करके आपको सही विकल्प चुनने में मदद करेंगे, आइए जानते हैं…

CMF by Nothing Buds 2a: 1,699 रुपये

सीएमएफ बाय नथिंग बड्स 2ए ट्रांसपेरेंसी मोड और 42 डीबी तक ANC को सपोर्ट करते हैं। इन बड्स में क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी के साथ चार एचडी माइक्रोफोन, IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और लो-लेटेंसी मोड और डुअल-डिवाइस कनेक्शन के साथ ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी है। बड्स पर बैटरी लाइफ 8 घंटे (ANC बंद) और केस के साथ 35.5 घंटे तक चलती है।

JBL Wave Beam: 1,999 रुपये

जेबीएल वेव बीम में एर्गोनॉमिक स्टिक-क्लोज्ड डिजाइन में जेबीएल डीप बेस साउंड के साथ 8 मिमी ड्राइवर हैं। ये 32 घंटे का प्लेबैक (केस के साथ 8 घंटे + 24 घंटे) और तेज चार्जिंग का वादा करते हैं। ये ब्लूटूथ 5.2 पर चलते हैं।

Arattai ने Apple ऐप स्टोर में सबको छोड़ा पीछे, जानिए इसकी खासियत और फीचर्स

OnePlus Nord Buds 3: 1,799 रुपये

नॉर्ड बड्स 3 में 32 डीबी एएनसी और एआई नॉइज कैंसलेशन की सुविधा है जिससे कॉल्स ज्यादा क्लियर होती हैं। बैटरी लाइफ 12 घंटे प्रति चार्ज (एएनसी बंद) और कुल मिलाकर 43 घंटे है। फ़ास्ट चार्जिंग केवल 10 मिनट में 11 घंटे का प्लेबैक देती है। ये ईयरबड्स गूगल फास्ट पेयर, हेमेलोडी ऐप EQ कस्टमाइजेशन और IP55 रेटिंग भी प्रदान करते हैं।

boAt Airdopes Loop: 1,599 रुपये

एयरडोप्स लूप OWS ईयरबड्स हैं। इनमें सुरक्षित फिट के लिए क्लिप-ऑन क्लैस्प, 12mm ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा है। इसकी बैटरी लाइफ 50 घंटे की है, ASAP चार्ज के साथ 10 मिनट में 200 मिनट का प्लेटाइम मिलता है।

अब YouTube पर बिना Ads के देख पाएंगे वीडियो; यूट्यूब ने किफायती कीमत में लॉन्च किया Premium Lite प्लान

realme Buds T310: 1,799 रुपये

12.4mm डायनामिक बेस ड्राइवर और 46 dB हाइब्रिड ANC के साथ, Buds T310 इमर्सिव लिसनिंग पर फोकस्ड हैं। ये एक बार चार्ज करने पर (ANC बंद होने पर) 9 घंटे और केस के साथ 40 घंटे, साथ ही 10 मिनट के चार्ज पर 5 घंटे का प्लेबैक देते हैं। इसमें AI डीप कॉल नॉइज कैंसलेशन, 45 ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड और ब्लूटूथ 5.4 शामिल हैं।