Best tablets deals on flipkart-Amazon: भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे 2024 सेल का आयोजन किया जा रहा है। आज यानी 19 जनवरी 2024 को दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट पर छूट दी जा रही है। अगर आप Apple, Samsung, Redmi जैसे ब्रैंड्स का टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं सेल में मिलने वाली बेस्ट टैबलेट डील्स (Best Tablets Deals) के बारे में…

Redmi Pad

अगर आप कॉन्टेन्ट देखने और सामान्य ब्राउजिंग के लिए 20000 रुपये से कम में टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो रेडमी पैड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Redmi Pad में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। रेडमी पैड में 10.61 इंच LCD स्क्रीन दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

रेडमी का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड12 के साथ आता है लेकिन इसे ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस टैबलेट में 128 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। इस डिवाइस में 8000mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है। 4 जीबी रैम वेरियंट को ऐमजॉन से 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Lenovo Tab P12

लेनोवो टैब पी12 एक मिड-रेंज टैबलेट है। इसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 12.7 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो 3K रेजॉलूशन ऑफर करती है। मूवीज देखने, ब्राउजिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह बाजार में मौजूद सबसे बेस्ट टैबलेट में से एक है।

लेनोवो के इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस में 8 जीबी रैम मिलती है। Lenovo Tab P12 में एक डेस्कटॉप मोड भी मिलता है। हालांकि, अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपको यह टैबलेट बहुत ज्यादा पसंद नहीं आएगा। बड़ी स्क्रीन वाला यह टैबलेट कॉन्टेन्ट देखने और ब्राउजिंग के लिए बढ़िया है। ऐमजॉन से इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Pad 6

2023 में लॉन्च हुआ शाओमी पैड 6 एक मिड-रेंज टैबलसेट है। ज्यादा पैसे खर्च किए बगैर आप इस टैबलेट से सारे काम कर सकते हैं। इसमें 11 इंच स्क्रीन है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2.8K है। शाओमी पैड 6 क्वालकॉम के सबसे बेहतर ऑप्टिमाइज्ड चिपसेट में से एक स्नैपड्रैगन 870 के साथ आता है।

इस टैबलेट में 4 स्पीकर मिलते हैं जो एक मीडियम रूम के लिए पर्फेक्ट है। अगर आपको एक ऐसा टैबलेट चाहिए जो वैल्यू फॉर मनी हो और आप बिना कोई दिक्कत गेम खेलने के साथ ही मल्टीटास्किंग कर सकें तो शाओमी पैड 6 बेस्ट डिवाइसेज में से एक है। फिलहाल इसे ऐमजॉन से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Tab S8

2022 में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 सबसे पावरफुल ऐंड्रॉयड टैबलेट में से एक है जिसे आप अभी खरीद सकते हैं। स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ इस टैबलेट में अधिकतर ऐप्स आसानी से चल जाते हैं और Genshin Impact, BGMI जैसे गेम्स खेलने में दिक्कत नहीं होती।

Apple iPad Air 5th Gen

सैमसंग के इस टैबलेट में 11 इंच स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस में 8000mAh की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी टैब एस8 के बेस वेरियंट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस S-Pen के साथ आता है। यह टैब ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इसमें 4 साल के OS अपडेट और 5 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है। गैलेक्सी टैब एस8 47,999 रुपये में उपलब्ध एक शानदार डिवाइस है।

Apple iPad Air 5th Gen ऐप्पल के इन-हाउस M1 चिपसेट के साथ आने वाले ऐप्पल आईपैड एयर 5th जेन में 10.9 इंच स्क्रीन दी गई है। यह टैबलेट iPadOS 15 के साथ आता है। हाल ही में इस टैबलेट को iPadOs17 अपडेट मिला है और यह Stage Manager सपोर्ट करता है। ऐप्पल के इस टैबलेट के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है। बेस मॉडल में 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। ऐप्पल टैबलेट खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस टैबलेट को फ्लिपकार्ट से 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।