Tablet for students under 15000: स्मार्टफोन पर वैसे तो बहुत से काम किए जा सकते हैं, यहां तक कि ऑनलाइन क्लासेस और कुछ ऑफिस के काम भी किए जा सकते हैं। लेकिन बहुत देर तक स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नजरें गढ़ाए रखना कई बार मुश्किलों भरा भी हो जााता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कंटेंट और फॉन्ट छोटा नजर आता है, जिसका असर आंखों पर भी पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते और अच्छे टैबलेट के बारे में।
भारतीय बाजार में वैसे तो 10 हजार रुपये से कम कीमत में कई टैबलेट मौजूद हैं, लेकिन उनकी अपनी सीमाएं हैं और वह सिर्फ 2 जीबी रैम के साथ आते हैं। लेकिन आज हम आपको 3GB रैम के साथ आने वाले टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सेगमेंट में Samsung, lava, acer, lenovo के टैबलेट मिलते हैं। आइये जानते हैं इन टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Tablet for students under 15000: SAMSUNG Galaxy Tab A7 Lite price specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो बैक पैनल पर मौजूद है, जबकि सामने की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें सिंगल सिम सपोर्ट भी दिया गया है। यह टैबलेट मीडियाटेक MT8768T प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स चाहें तो इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकता है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14999 रुपये है।
Tablet for students under 15000: acer ONE 10 T4-129L price specifications
Samsung की तरह एसर भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे रहा है, लेकिन इसमें 10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर कैमरा दिया है, जो 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यह एंड्ऱॉयड ओएस पर चलता है और इसमें एक सिम कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह टैबलेट मीडियाटेक के8765 कोर्टेक्स प्रोसेसर पर चलता है। यह टैब 5800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है।
Tablet for students under 15000: Lenovo M10 price specifications
Lenovo M10 FHD REL को फ्लिपकार्ट से 13999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 10.04 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह टैब 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है और इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। हालांकि इसमें सिम सपोर्ट नहीं है लेकिन इसमें वाईफाई सपोर्ट दिया गया है।
Tablet for students under 15000:LAVA Magnum XL Price specification
LAVA Magnum XL टैबलेट को इस साल लॉन्च किया गया था और इसे 11999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 10.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ ही यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।