क्या आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो बहुत ज्यादा महंगा ना हो और दमदार प्रोसेसर के साथ आता हो? क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर को करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था। स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट में बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ मॉडर्न कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इस चिपसेट के साथ वाले स्मार्टफोन्स को 30000 रुपये से 40000 रुपये के बीच लिए जा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं।
Mi 11X Pro – 29,999 रुपये
Mi 11X Pro स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 29,999 रुपये की कीमत से शुरू होती है और फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले इस फोन को 30000 रुपये से कम में ऑफर्स के साथ ले सकते हैं। मी 11एक्स प्रो में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 8K रिकॉर्डिंग के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 4250mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
iQOO 9 SE – 33,990 रुपये
iQOO 9 सीरीज के इस लेटेस्ट अफॉर्डेबल वर्जन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 33,990 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.62 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड रियर कैमरे वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। यूजर्स को हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
Realme GT 2 – 34,999 रुपये
नए रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले नए रियलमी जीटी 2 फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। रियलमी जीटी 2 में 6.62 इंच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
OnePlus 9 – 37,999 रुपये
वनप्लस 9 के इस स्मार्टफोन को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में Hasselblad ब्रैंड का लेंस मिलता है। हैंडसेट में स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Mi 11T Pro – 39,999 रुपये
इस लिस्ट में मी 11टी प्रो कंपनी का दूसरा फोन है। शाओमी 11टी प्रो कंपनी का मोस्ट अफॉर्डेबल फोन है जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसके अलावा फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज व 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में रियर पर 108MP सैमसंग HM2 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।