smartwatch under 5000 in india: स्मार्टफोन की तरह ही अब स्मार्टवॉच को भी खूब पसंद किए जाने लगा है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ढेरों स्मार्टवॉच को खरीदा जा सकता है, जो अलग- अलग फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को इकट्ठा रखता है। इतना ही नहीं कुछ स्मार्टवॉच कॉल फंक्शन के साथ आते हैं।

huami Amazfit Bip S Smartwatch

फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है। इसमें ब्लू स्ट्रैप आती है। इसमें 1.28 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन का विकल्प है। साथ ही इससे म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक बैटरी बैकअप देती है।

Fire-Boltt Talk Bluetooth Calling Smartwatch

फायर बोल्ट टॉक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है, जो कॉल का जवाब देने और कॉल करने का फीचर देता है। इसमें 1.28 इंच इंच का फुल सर्कल 3डी एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मांपने वाला SPO2 दिया गया है।

Noise ColorFit Pro 3 Smartwatch

फ्लिपकार्ट पर Noise ColorFit Pro 3 Smartwatch नाम की यह स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर बेस्ट सेलर टैग के साथ लिस्टेड है। इसमें 1.55 इंच का एचडी कलर टच स्क्रीन दिया गया है। इसमें Spo2, तनाव, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर का फीचर दिया गया है। यह वॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

TIMEX iConnect by Timex

टाइमैक्स की इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से 4,995 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है और यह ब्लूटूथ वी 4.0 पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वॉच सिंगल चार्ज पर 5 दिन के बैटरी बैकअप देती है। साथ ही इसमें नोटिपिकेशन का भी फीचर दिया गया है, जो फोन पर आने वाले SMS, Facebook, WhatsApp और Call के नोटिफिकेशन को वॉच पर दिखाता है। इसमें स्टेप, कैलोरी, डिस्टेंस मॉनिटर का फीचर दिया गया है।