OPPO, Samsung, Redmi, Poco और Realme आदि ब्रांड के भारत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें ऑनलाइन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह ऑफलाइन मार्केट से भी ले सकते हैं। ये सभी फोन इस साल लॉन्च हुए हैं।
10000 रुपये से कम कीमत में आने वाले ये फोन कई अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं। इन फोन में स्ट्रांग बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और ज्यादा कैमरे मिलते हैं। एक आम यूज के लिए ये अच्छे ऑप्शन हैं। आइये जानते हैं इन सभी फोन के फुल स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में।
10000 रुपये से कम में आता है Samsung f02s
Samsung Galaxy f02s को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें 6.515 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 5000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। सैमसंग के इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
10000 रुपये से कम में आता है REDMI 9 Prime
REDMI 9 Prime को 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5020 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
10000 रुपये से कम में आता है Realme narzo 30a
रियलमी नारजो 30ए को फ्लिपकार्ट से 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी का सपोर्ट और मीडियाटेक हेलियो जी 85 चिपसेट दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
10000 रुपये से कम में आता है Poco M2 reloaded
Poco M2 reloaded की फ्लिपकार्ट पर कीमत 9999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 512 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी 80 चिपसेट के साथ आती है। इस फोन में बैक पैनल पर चार कैमरे हैं, जो 13 मेगापिक्सल, 8मेगापिक्सल, 5मेगापिक्सल और 2मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है।
10,000 रुपये से कम में आता है OPPO A33
OPPO A33 को फ्लिपकार्ट से 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
10000 रुपये से कम में आता है OPPO A33
OPPO A33 को फ्लिपकार्ट से 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।