Smartphones under 15000 Rs: अगर आपका बजट 15000 रुपये से कम है और आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बाजार में आपको ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। अब Jio और Airtel जैसी टेलिकॉम कंपनियां लगातार देश में 5G Services का विस्तार कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं देश में हाल ही में लॉन्च हुए 4G और 5G स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 15000 से कम है। इस लिस्ट में Realme C55, Samsung Galaxy F14 5G, Moto G13, Realme 10 4G और Redmi Note 12 4G के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
15000 रुपये से कम वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट…
Redmi Note 12 4G
अगर आपका बजट कम है तो आप लेटेस्ट Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। फोन में 1080 पिक्सल AMOLED स्क्रीन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। रेडमी का यह फोन IP53-रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12 4जा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जिससे बढ़िया क्वॉलिटी की तस्वीरें आने का वादा किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।
Realme C55
एंट्री-लेवल रियलमी सी55 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Apple iPhone 14 Pro के डायनामिक आइलैंड की तरह ‘mini capsule’ फीचर दिया दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,999 रुपये है।
Samsung Galaxy F14 5G
सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच 1080पिक्सल LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर मौजूद है। यह हैंडसेट 6000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,490 रुपये है। सैमसंग ने फोन में 2 बड़े ऐंड्रॉयड ओएस और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिललने का वादा किया है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एफ14 5जी में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है।
Realme 10 4G
रियलमी 10 स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1080p रेजॉलूशन ऑफर करत है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Motorola G13
मोटो जी13 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। Moto G13 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। ये स्पीकर्स डॉल्बी एटमस के साथ आते हैं। फोन में स्प्लैश रेजिस्टेंट बिल्ड, नियर स्टॉक ऐंड्रॉयड यूजर एक्सपीरियंस जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 9,999 रुपये में आता है।