स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी, नोकिया, रियलमी और सैमसंग अपने बजट स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स दे रही हैं। भारतीय बाजारों में कई फोन आ जाने के कारण प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है। इस कारण अब 15 हजार की कीमत में कई फीचर्स वाले फोन मिल रहे हैं। इन स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले 120HZ के साथ मिल रही है जो वीडियो देखने और गेमिंग के लिए सुविधाजनक होती है। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज तक मिल रही है। अगर आप मार्च 2022 में 15 हजार रुपये से कम के बजट में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये कुछ डिवाइज हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
MOTOROLA G51 5G – मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 14,990 रुपये है और ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा MOTOROLA G51 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी जो वीडियो देखन और टेक्सट पढ़ने के एक्सपीरियस को बेहतर करती है। वहीं दूसरे फीचर्स की बात करें तो MOTOROLA G51 5G स्मार्टफोन में 50MP का रियल कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। जो कि दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही मोटोरोला का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है।
SAMSUNG GALAXY F22 – अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन ज्यादा पसंद करते हैं तो इस लिस्ट में SAMSUNG GALAXY F22 स्मार्टफोन भी शामिल है। ये स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ केवल 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंगन ने इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की 90Hz sAMOLED डिस्प्ले दी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी जो कि, पूरे दिन चल सकती है ये बैटरी 15w के फास्ट चार्जर को स्पोर्ट करती है जो कि 1 घंटे में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देती है। अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो SAMSUNG GALAXY F22 स्मार्टफोन में रियर में 48MPका ट्रिपल क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। आपको बता दें हाल ही में सैमसंगन ने F23 सीरीज लॉन्च की है लेकिन ये सीरीज काफी महंगी है।
REALME NARZO 50 – रियलमी के इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। REALME NARZO 50 स्मार्टफोन की बॉडी काफी स्लीक है और इसमें 120Hz की डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, 33w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डायनिमिक रैम मिलेगी। वहीं फोटो और वीडियो के शौकीन यूजर्स को REALME NARZO 50 स्मार्टफोन में रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं ये स्मार्टफोन फिलहाल एंडॉयड 11 पर रन करता है जो अपडेट के बाद एंड्रॉयड 13 पर रने करने लगेगा।
REDMI NOTE 11 – रेडमी का ये स्मार्टफोन 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। आपको बता दें Redmi Note सीरीज Xiaomi की इंडिया में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है। जिसमें ड्यूल स्पीकर, 90Hz की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है जो 33w के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।