Best Phones under 10000 Rs: बाजार में 10000 रुपये से कम में लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। खासतौर पर भारत में Realme, Lava, Moto, Samsung जैसी कंपनियां बजट दाम में अपने स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। सस्ते डिवाइस लॉन्च करने के साथ इन कंपनियों का इरादा उन ग्राहकों तक पहुंचना है जो अभी भी स्मार्टफोन की पहुंच से दूर हैं और फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। 10000 से कम में आने वाले इन फोन में पावरफुल प्रोसेसर, हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले और बढ़िया कैमरा फीचर्स दिए जा रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं फिलहाल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध टॉप-4 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G13
हाल ही में लॉन्च हुआ मोटो जी13 एक शानदार स्मार्टफोन है। Moto G13 में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी13 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। मोटोरोला के इस बजट फोन को देश में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Lava Yuva 2
लावा के इस बजट फोन को देश में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लावा युवा 2 प्रो में 6.5 इंच एचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर मौजूद है। लावा के इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी AI सेंसर और दो VGA कैमरे दिए गए हैं। स्क्रीन फ्लैश के साथ लावा युवा 2 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफो को देश में 10000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
Realme C55
रियलमी सी55 स्मार्टफोन में को देश में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन बैंक डिस्काउंट के बाद इस हैंडसेट को 10000 रुपये से कम में लेने का मौका है। देश में 10000 रुपये से कम में मिलने वाला बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। Realme C55 में 6.72 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M04
सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। RAM Plus फीचर के जरिए स्टोरेज को एक्सपेंड करके 8GB तक किया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया या है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।