Smartphones under Rs 5,000: भारत में अब भी करोड़ों ऐसे लोग हैं जो फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कम बजट और पैसे की तंगी के चलते लोग स्मार्टफोन खरीदना अफॉर्ड नहीं कर पाते। पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए भी Reliance Jio, Samsung, itel जैसी कंपनियां कम दाम में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। 5000 रुपये से कम में आने वाले इन स्मार्टफोन में WhatsApp, YouTube, Instagram, Facebook जैसे ऐप का भी सपोर्ट मिलता है। हम आपको बता रहे हैं Samsung, itel, Jio के उन फोन के बारे में जो 5000 रुपये से कम में आते हैं।

itel A23S: 4,799 रुपये

आईटेल ए23एस में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी मिलती है। itel A23s में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Jiophone Next: 4,499 रुपये

जियोफोन नेक्स्ट एक बजट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। JioPhone Next में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट को 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

TCL L7: 4,990 रुपये

टीसीएल एल7 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। TCL L7 में 5.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। टीसीएल का यह स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M01: 5,199 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम01 स्मार्टफोन को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 1 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है।