Best Smartphones Under 20,000: पिछले कुछ महीनों में स्मार्टफोन कंपनियों ने कई बजट ऐंड्रॉयड हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Motorola, iQOO और Realme जैसी कंपनियों ने कई नए मॉडल्स पेश किए हैं जो बजट दाम में आते हैं। अगर आप साल 2026 में एक ऐसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हों तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। आज हम आपको बता रहे हैं भारतीय मार्केट में उपलब्ध ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और मीडियाटेक और क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन डिवाइसेज को ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। जानें इनके फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर डिटेल…
Redmi Note 15 5G
रेडमी के इस लेटेस्ट नोट में 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले TUV triple Certifies Eye Protection 2.0 के साथ आती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी नोट 15 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP Samsung ISOCELL HM9 सेंसर दिया गया है। कैमरा कई AI फीचर्स के साथ आता है। और सभी तरह की लाइटिंग में फोन से हाई-रेजॉलूशन वाली तस्वीरें कैद की जा सकती हैं। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा Dynamic Shots (Live Photos) के साथ आता है।
Redmi Note 15 5G Price in india
रेडमी नोट 15 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 19,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,999 रुपेय है। ICICI, Axis और SBI क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को 3000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक के साथ लिया जा सकता है।
Moto G67 Power 5G
मोटो जी67 पावर 5जी एक मिडरेंज फोन है जो 20000 रुपये से कम में आता है। इस डिवाइस को नवंबर 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन Corning Gorilla 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और Snapdragon 7s Gen 2 SoC प्रोससेर दिया गया है।
मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा है। फोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस IP64 रेटिंग के साथ आता है। इस डिवाइस में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है।
Moto G67 Power 5G Price in India
मोटो जी67 पावर 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है।
Realme P4 5G
रियलमी पी4 5जी में 50 मेगपिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस हैंडसेट में 7000mAh बड़ी बैटरी है। बैटरी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट है जो रियलमी के Hyper Vision चिप के साथ आता है। डिवाइस में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
रियलमी के इस फोन में 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 और IP66 रेटिंग मिलती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme P4 5G Price in India
रियलमी पी4 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,499 रुपये है। यह फोन इंजन ब्लू, फोर्ज रेड और स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।
iQOO Z10R 5G
आईक्यू ज़ेड10R में 6.77 इंच फुलएचडी+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम और 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
आईक्यू ज़ेड10R 5G में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 32 मेापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। iQOO Z10R में 5700mAh बड़ी बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।
iQOO Z10R 5G Price in India
आईक्यू ज़ेड10R 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 21,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo K13x 5G
ओप्पो के13एक्स 5जी में 6.67 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 8GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Oppo K13x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस में कई AI फीचर्स भी हैं। फोन कई IP65 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
ओप्पो के13एक्स 5जी में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo K13x 5G Price in India
ओप्पो के13एक्स 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में आता है। इस फोन को मिडनाइट वॉयलट और सनसेट पीच कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।
