15000 under phone: ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं। हालांकि 10 हजार रुपये से कम में आने वाले फोन की अपनी सीमाएं और लिमिटेड फीचर्स होते हैं। लेकिन आज हम आपको 10,000 रुपये से लेकर 15000 रुपये से बीच में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम, बड़ी डिस्प्ले और स्ट्रांग बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं इन फोन के बारे में।

Poco M3

पोको एम 3 स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में 6.53 इंच का डिस्प्पे दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इसमें आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ ठाता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 11,499 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 10S

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एमोलेड पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 जीबी रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 14999 रुपये है।

OPPO A53s 5G

यह एक 5जी स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 14990 रुपये है। इसमें 6 जीबी रैम भी मिलती है। यह फोन मीडियाटेक 700 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक आईपीएस पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy F22 128GB

Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक जी80 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम मिलती है। साछ ही यह 128 जीबी और 1 टीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है।
सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 13499 रुपये में आता है।