अगर स्मार्टफोन खरीदते समय आपकी भी प्राथमिकता बड़ी और पावरफुल बैटरी होती है तो सैमसंग के पास कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी की M-Series में आपको Samsung Galaxy M32, Samsung Galaxy M33 5G और Samsung Galaxy M12 जैसे स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। अगर आपका बजट 10, 15 और 20 हजार रुपये के आसपास है तो सैमसंग के इन फोन्स को छूट और बैंक ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। सैमसंग के इन फोन्स पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जानें सैमसंग गैलेक्सी एम32, एम33 5जी और एम12 जैसे फोन्स पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy M32: 14,999 रुपये से शुरू
सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन को अभी ऐमजॉन से नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 9,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। स्मार्टफोन को बैंक ऑफर के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) की छूट के साथ लिया जा सकता है। प्राइम ग्राहकों को कंपनी 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी U-कट डिस्प्ले है। फुलएचडी+ स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 के साथ आता है।

Samsung Galaxy M33 5G: 17,499 रुपये से शुरू
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफर के साथ फोन को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है। हैंडसेट पर 9,550 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। सैमसंग के इस फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। सैमसंग के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एम33 5G लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसमें One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Samsung Galaxy M12: 10,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन को ऐमजॉन से नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 9,550 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 स्किन के साथ आता है। डिवाइस में एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ ह। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। रैम 4 जीबी व स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।