Photo editing Apps: यदि आप भी तस्वीरों को एडिट करने के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप तलाश रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर किसी भी तस्वीर को शेयर करने से पहले एडिट करना चाहते हैं तो हम आपको आज 5 बेस्ट फ्री फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे। इन ऐप्स की मदद से आप बिना किसी परेशानी के कॉन्ट्रास्ट, ब्राइटनेस, शार्पनेस, फिल्टर्स आदि आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo editing Apps: ये हैं 5 ऐप्स

Pixlr

गूगल प्ले स्टोर पर Pixlr App को 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप को 4.3 रेटिंग प्राप्त है। यह ऐप आपके स्मार्टफ़ोन में 27MB स्टोरेज लेता है।

आप इस एप्लिकेशन के साथ क्रिएटिव हो सकते हैं क्योंकि इसमें कई प्रकार के टूल्स और इफेक्ट्स मिलते हैं। इस ऐप की एक प्रमुख विशेषता है और वह यह की ऐप यूजर को ‘ऑटो-फिक्स’ के साथ कलर्स को बैलेंस करने का ऑप्शन देता है।

Photo Lab Picture Editor

फोटो लैब गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग के साथ 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप बन गया है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन की 54MB स्टोरेज लेता है।

आप इस ऐप पर 900 इफेक्ट्स तक जोड़ सकते हैं। इस ऐप में स्मार्ट फिल्टर उपलब्ध हैं जैसे कि डेप्थ इफ़ेक्ट, ग्लिच आर्ट, स्मार्ट टच-अप आदि। आप चाहें तो तस्वीर को आर्टवर्क में भी बदल सकते हैं।

Lightroom

लाइटरूम ऐप गूगल प्ले स्टोर पर एडिटर च्वाइस में दिखाई देता है। 4.3 रेटिंग के साथ ऐप 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। Adobe Lightroom App आपके एंड्रॉयड डिवाइस में 79MB स्टोरेज लेता है।

इस ऐप के प्रभावशाली फीचर की बात करें तो आप ब्रश या एन्हांसमेंट अप्लाई कर सकते हैं, अपनी तस्वीरों में फिगर्स को रुपरेखा यानी silhouettes में बदल सकते हैं। आप ग्रेन लेवल और हेज़ को एडजस्ट कर सकते हैं जो कम-रोशनी में खींची गई तस्वीरों को बेहतर बना सकते हैं।

Prisma

प्रिज़्मा ऐप 4.5 रेटिंग के साथ 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। Prisma App आपके स्मार्टफोन में सिर्फ 12 एमबी स्टोरेज लेता है। इस लिस्ट में यही एक ऐप है जो सबसे कम स्टोरेज की खपत करता है।

एंट्री-लेवल स्मार्टफोन वाले यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड करने पर विचार कर सकते हैं। प्रिज़्मा आर्ट फ़िल्टर लाइब्रेरी में 300 से अधिक आर्ट स्टाइल उपलब्ध हैं। यह ऐप हर दिन एक नया आर्ट फ़िल्टर जारी करता है। कुल मिलाकर, इस फोटो एडिटर ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है।

Snapspeed

ऐप 4.5 रेटिंग के साथ 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप का साइज सिर्फ 24MB है। ये ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर एडिटर च्वाइस में दिखाई देता है। इस ऐप के साथ यूजर को विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर्स मिलते हैं।

Reliance Jio Offer: जियो दे रही 5 महीने तक के लिए डेटा और कॉलिंग बिल्कुल फ्री, जानें ऑफर

Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, मिलेंगे ये 5 बेस्ट फीचर्स, जानें कीमत