20 हजार रुपये से कम में अगर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बढ़िया वैल्यू-फॉर-मनी फोन्स मिल जाएंगे। बाजार में Xiaomi, Realme और OnePlus जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स बढ़िया परफॉर्मेंस, कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। आज हम आपको उन टॉप-5 डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं जो 20 हजार रुपये से कम में आते हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट वनप्लस का पहला फोन है जो 20 हजार रुपये से कम में आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और रेजॉलूशन फुलएचडी+ एलसीडी के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया है। 20 हजार से कम दाम में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Redmi Note 11 Pro/ Pro+
रेडमी नोट 11 प्रो में 6.67 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है। यूजर्स में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। यूजर्स को फोन में शाओमी IR ब्लास्टर मिलता है जिससे घर पर डिवाइसेज और अप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

रेडमी नोट 11 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया गया है और इसकी कीमत 20,999 रुपये है। लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ फोन को सेल में लिया जा सकता है।

Poco X4 Pro
स्नैपड्रैगन 695 के साथ आने वाले पोको एक्स4 प्रो बेस्ट लुकिंग फोन में है। ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ आने वाला पोको यलो कलर वेरियंट देखने में प्रीमियम है।

फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।

Realme 9 5G Speed Edition
रियलमी 9 5G Speed Edition स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे किफायती फोन्स में से एक हैं। डिवाइस में 144 हर्ट्ज़ फुलएचडी+ IPS एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, दो मेगापिक्सल के दो सेंसर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola G71 5G
मोटोरोला जी71 5G स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम दाम में एक अच्छा ऑप्शन है। फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस देता है। हैंडसेट में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन दी गई है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मोटो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।