Best Phones Under 10000 in India: सैमसंग गैलेक्सी, शाओमी रेडमी, पोको और रियलमी के बजट सेगमेंट में कई मोबाइल फोन मौजूद हैं। लेकिन हम 6जीबी रैम, 5000 एमएएच की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले की चाहत में ज्यादा रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन आप ये सभी फीचर्स 10,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन में पा सकते हैं।
पोको दे रहा है 6GB रैम
पोको एम2 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मेमोरी कम पड़ने पर 512जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में 13+8+5+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। पोको एम 2 के स्पेसिफिकेसन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Realme Narzo 20A में है बड़ी डिस्प्ले
रियलमी का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 9499 रुपये है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 256जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 5000 एमएएएच की बैटरी है। यह पोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। रियलमी के इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Redmi 9 Power में है 6000 mAh की बैटरी
रेडमी 9 पावर की फ्लिपकार्ट पर कीमत 10499 रुपये है, जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी है और ये कीमत 10,000 रुरये से सिर्फ 499 रुपये अधिक है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। रेडमी 9 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy M02s में दमदार डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस का डिजाइन काफी अच्छा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9499 रुपये है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 13+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।