एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सेगमेंट काफी बड़ा है और यहां हर एक प्राइस सेगमेंट के अंदर अच्छे स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको 7000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
7000 रुपये से कम कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और रियर पैनल पर 4 कैमरे तक मिल जाते हैं। इन्हें ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदे जा सकते हैं।
Redmi 9A
रेडमी का यह स्मार्टफोन अमेजन पर 6999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 512 जीबी तक का एसडी कार्ड सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 10 पर चलने वाले इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
Infinix Smart 5A
Infinix का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 6699 रुपये में मिल रहा है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो ए20 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यूजर्स जरूरत पड़ने पर 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल+डेप्थ सेंसर दिया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
GIONEE Max Pro
जियोनी का भी यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है और इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6999 रुपये है।
Realme C11
रियलमी सी 11 को अमेजन से 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 256 जीबी एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिसिप्ले दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और, जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।