अगर आप 7 हजार रुपये की रेंज में बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको हम इस रेंज में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी बता रहे हैं। जिसमें रेडमी, रियलमी, नोकिया और माइक्रोमैक्स जैसी बेहतरीन कंपनियों के स्मार्टफोन मिलेंगे। 7 हजार रुपये के बजट में इन स्मार्टफोन में आपको 4G और 5G कनेक्टिविटी के साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज मिलेगी।
REDMI 9A – REDMI 9A बजट स्मार्टफोन की कीमत 7,545 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही REDMI 9A बजट स्मार्टफोन में octa core प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रेडमी 9A स्मार्टफोन 3GB और 4GB कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। REDMI 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिज्युलेशन 720 x 1600 पिक्सल है। वहीं इस बजट स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए 2MP का कैमरा मिलेगा।
REALME C20 – 10 हजार रुपये से कम के बजट स्मार्टफोन में रियलमी C20 स्मार्टफोन भी शामिल है। इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर प्राइस 7,499 रुपये है और REALME C20 में आपको 6.5-inch HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिज्यूलेशन 1600×720 पिक्सल है। वहीं REALME C20 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलीओ G35 प्रोसेसर दिया है जिसके साथ 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। अगर कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8MPका रियर कैमरा मिलेगा और सेल्फी और वीडयो कॉल के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही रियलमी नें REALME C20 स्मार्टफोन में बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है।
REALME C11 – 10 हजार रुपये से कम के बजट में रियलमी का ये दूसरा स्मार्टफोन है जिसकी कीमत अमेजन डॉट कॉम पर 7,740 रुपये है। REALME C11 स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिज्युलेशन 1600×720 है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Unisoc chipset मिलेगा जो 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी यूज कर सकते है। REALME C11 स्मार्टफोन में कैमरा की बता करें तो रियर में 8MP का कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही REALME C11 स्मार्टफोन मे 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
NOKIA C3 – नोकिया किसी समय में फीचर फोन में इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी थी। लेकिन स्मार्टफोन में कंपनी ने समय रहते कोई लॉन्चिंग नहीं की, जिसके चलते नोकिया को मार्केट से आउट होना पड़ा। ऐसे में अब कंपनी बजट स्मार्टफोन के जरिए एक बार फिर वापसी की कोशिश कर रही है। जिसमें कंपनीने NOKIA C3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 5,199 रुपये है। इसके फीचर्स की बात करें तो NOKIA C3 स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और इस स्मार्टफोन में 3जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है। अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 3040 mAh की बैटरी पैक मिलता है। वहीं नोकिया C3 स्मार्टफोन में रियर में 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन (Smartphone) | प्राइस (Price) | कैमरा (Camera) | रैम (RAM) |
REDMI 9A | 7,545 रुपये | 13MP/ 2MP | 3GB और 4GB |
REALME C20 | 7,499 रुपये | 8MP/ 5MP | 2GB रैम |
REALME C11 | 7,740 रुपये | 8MP/ 5MP | 2GB रैम |
NOKIA C3 | 5,199 रुपये | 8MP/ 5MP | 3GB रैम |
MICROMAX IN 1B | 7,499 रुपये | 13MP/ 8MP | 2GB रैम |
MICROMAX IN 1B – माइक्रोमैक्स के इस बजट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए केवल 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। MICROMAX IN 1B स्मार्टफोन में आपको 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 13MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही MICROMAX IN 1B स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।