अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और बजट 8000 रुपये से कम है तो आपको बाजार में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको 8000 रुपये से कम में अलग-अलग स्क्रीन साइज़ और स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। रियलमी और रेडमी जैसी कंपनियां भी बजट दाम में डिवाइस उपलब्ध कराती हैं। ये स्मार्टफोन्स नॉच कटआउट, ड्यूल रियर कैमरे, बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। आइये आपको बताते हैं उन टॉप-3 फोन्स के बारे में जो 8000 रुपये से कम दाम में आते हैं।
Best Smartphones under 8000 Rupees
Realme C30: 7,499 रुपये
रियलमी सी30 स्मार्टफोन को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। रियलमी सी30 में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन 2G, 3G, 4G LTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Redmi 9A Sport: 6,999 रुपये
रेडमी 9ए स्पोर्ट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Redmi 9A Sport में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
GIONEE Max Pro: 6,999 रुपये
Gionee के इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जियोनी के इस फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है
जियोनी मैक्स प्रो में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।