अगर आप सेकंडरी फोन के तौर पर फीचर फोन लेना चाहते हैं या फिर पहली बार फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं। Amazon India से आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ Motorola, Nokia और Lava के फोन खरीद सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे 2000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-3 फोन्स के बारे में। इन फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, रियर कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।
Motorola a50 Kepad Mobile Dual Sim
मोटोरोला ए50 स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 1,549 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट पर 1,450 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को HSBC कैशबैक कार्ड के जरिए खरीदने पर 250 रुपये तक छूट मिल जाएगी। यह फोन डार्क ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर में मिलता है।
मोटोरोला के इस फीचर फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1750mAh की बैटरी है। हैंडसेट 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 6 से ज्यादा दिन तक चल जाएगी। फोन में ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड ओएस के साथ आता है और जैसा कि नाम से ज़ाहिर है ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
Nokia 110 Dual SIM
नोकिया के इस फोन को 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 1,600 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। हैंडसेट को HSBC कैशबैक कार्ड के जरिए लेने पर 250 रुपये तक छूट मिल जाएगी। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में लिया जा सकता है।
नोकिया के इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। इसमें 4.49 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया के इस फीचर फोन में 14 घंटे तक का टॉक टाइम, 18.5 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फोन में रियर कैमरा, एफएम रेडियो और म्यूजक प्लेयर मिलते हैं।
Lava Gem
लावा के इस फीचर फोन को 1,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। लावा का यह फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिलता है। कीपैड के साथ आने वाले लावा के इस फोन में एम्पलिफायर के साथ स्पीकर दिया गया है। हैंडसेट को ब्लू गोल्ड और ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
लावा के इस में फोन में 32एमबी रैम और 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में 2.8 इंच डिस्प्ले है। लावा का यह फोन 1750mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है।