Mobile phone under 25,000 price in India: भारतीय मोबाइल बाजार में 9 हजार से लेकर 19 हजार रुपये की रेंज में बहुत स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें कुछ 5G रेडी फोन भी शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये की रेंज के स्मार्टफोन। इस रेंज में Mi 10i 5G, Redmi note 10 pro max, Realme X7 5G, Samsung Galaxy M31s, Vivo V20 2021 फोन मौजूद हैं।

Redmi Note 10 Pro Max Price Specs

शाओमी ने इस महीने भारत में अपनी रेडमी नोट 10सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें टॉप एंड वेरियंट रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी कीमत 22,699 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 512जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 108MP + 8MP + 5MP + 2MP लेंस हैं। जबकि फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 5020 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 732जी का इस्तेमाल किया है। यह एक 4जी फोन है।

Mi 10i 5G Price specs

शाओमी का यह फोन अमेजॉन पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 23,999 रुपये के साथ लिस्टेड है। इसमें फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और यह एक 5G रेडी फोन है। इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है। साथ ही यह फोन 750जी प्रोसेसर, 4820mAh की बैटरी, 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 108+8+2+2 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः 2,500 रुपये से कम में पाएं ये मोबाइल फोन 

Realme X7 5G Price Specs

रियलमी के इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 21999 रुपये है। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 यू प्रोसेसर, 4310 एमएएच की बैटरी और 50 वाट का फास्ट चार्जर दिया है। यह एक 5G रेडी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP + 8MP + 2MP लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः 10,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये टैबलेट

Samsung Galaxy M31s Price specs

सैमसंग का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 20499 रुपये है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP + 12MP + 5MP + 5MP लेंस है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः 5,500 रुपये से कम में पाएं सस्ते 4G स्मार्टफोन

Vivo V20 2021 Price specs

यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 22,999 रुपये है। इस कीमत में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 6.44 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 730 जी के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बैक पैनल पर 64+8+2 मेगापिक्सल के लेंस है। जबकि 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।