Best Mid-Range Smarphones: बाजार में 20000 रुपये से कम दाम में बहुत सारे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। लेकिन हर डिपार्टमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस वाले डिवाइस बहुत कम हैं। आपको कहीं ना कहीं हर डिवाइस में समझौता करना पड़ेगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको मिड-बजट में अच्छे फोन ना मिलें। हम आपको बता रहे हैं 15000 से 20000 रुपये के बीच आने वाले टॉप-5 ब्रैंडेड स्मार्टफोन के बारे में। जानें इनकी कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…

इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो (Infinix GT 10 Pro)

कीमत: 19,999 रुपये
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती गेमिंग फोन में से एक है। अनोखे कलर-चेंगिंग बैक पैनल और LED लाइट्स के साथ यह भारत में सबसे यूनिक दिखने वाले फोन में से एक है। इनफिनिक्स के इस फोन को 20000 रुपये से कम में लिया जा सकता है।

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट, 8 जीबी रैम व 267 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। बता दें कि यह कंपनी का पहला डिवाइस है जो ब्लोटवेयर-फ्री यूजर एक्सपिरियंस ऑफर करता है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3 Lite)

कीमत: 19,999
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वनप्लस के इस फोन में ब्लोटवेयर-फ्री ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। वनप्लस के इस लेटेस्ट बजट फोन का लिक बढ़िया है और यह कंपनी का इकलौता स्मार्टफोन है जिसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

बात करें हार्डवेयर की तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ34 (Samsung Galaxy F34)

कीमत: 18,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 भारत में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह फोन गैलेक्सी एम34 का रीब्रैंडेड वर्जन है। सैमसंग ने नए गैलेक्सी एफ34 में चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। यानी डिवाइस अपडेट रहने के साथ सेफ भी रहेगी।

Samsung Galaxy F34 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन मिलती है। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

आईक्यू जेड 7 (iQOO Z7)

कीमत: 19,999 रुपये
आईक्यू ज़ेड7 भारत में 20000 रुपये से कम में उपलब्ध सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में से एक हैं। इस फोन में दमदार फीचर्स मिलते हैं। iQOO Z7 स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

आईक्यू के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 64MP प्राइमरी कैमरे से लैस है। कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

रियलमी नार्जो 60 (Realme Narzo 60)

कीमत: 17,999 रुपये
Realme Narzo 60 स्मार्टफोन को वीगन लेदर बैक पैनल और बड़े सर्कुलर कैमरा आइलैंड के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन देखने में काफी प्रीमियम है और 20000 रुपये से कम में आता है। डिवाइस का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड RealmeUI 4 के साथ आता है।