Best LPG Gas Geysers for your home: उत्तर भारत में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। और सर्दी की आहट मात्र से ठंडे पानी का प्रकोप याद आने लगता है। ठंडे-ठंडे पानी से नहाना हो या हाथ धोना हो सर्दी में बच्चे-बड़े सभी इससे दूर भागते हैं। सर्दी के इस मौसम में काम आते हैं गीजर। इन गीजर से जरूरत के मुताबिक गर्म पानी मिल जाता है और बिजली का खर्च भी नहीं आता।
आज हम आपको बता रहे हैं उन गीजर के बारे में जिन्हें आप घरों में फिट करवा सकते हैं। बिजली से चलने वाले गीजर के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे ब्रैंडेड गैस गीजर के बारे में जो इंस्टेंट पानी को गर्म कर सकते हैं। खासतौर पर छोटे परिवारों के लिए गैस गीजर काफी काम के हैं। चलिए आज आको बताते हैं किफायती गैस गीजर्स के बारे में जिनकी कीमत 2500 से 6000 रुपये के बीच है।
WhatsApp चलाते हैं तो जान ले यह फीचर, कभी भी बदल सकते हैं फोन नंबर, जान लें झटपट तरीका
Best Gas Geysers under 2500 rupees
ओरिएंट का यह गैस गीजर 5 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। Orient Electric Vento Neo एक एलपीजी गैस गीजर है। इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया गया है। एंटी-रस्ट पावर कोटेड मेटल बॉडी के साथ आने वाले इस गीजर में रैपिड वाटर हीटिंग मिलती है। इसमें गैस लीकेज प्रोटेक्शन भी है। लो प्रेशर एरिया में भी यह गीजर बढ़िया तरीके से काम करता है। गीजर पर 2 साल की वारंटी है। इसमें आगे की तरफ तीन नॉब दिए गए हैं।
ओरिएंट के इस गैस गीजर को ऐमजॉन से 5,556 रुपये में लिया जा सकता है।
Jio vs BSNL: सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज, जानें कौन दे रहा ज्यादा फायदा, चेक करें डिटेल
V-Guard Brio 6 Litre Gas wall Water Geyser
ऐमजॉन से इस गैस गीजर को 6,249 रुपये में लिया जा सकता है। यह गैस गीजर 6 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। पाउडर कोटेड माइल्ड स्टील से बने इस गैस गीजर में हीट एक्सचेंजर टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक, फ्लेम आउट प्रोटेक्शन, एंटी-फ्रॉस्ट प्रोटेक्शन और ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। गीजर पर 2 साल की वारंटी मिल रही है।
Bajaj Majesty Duetto Gas 6 Ltr Vertical Water Heater
ऐमजॉन इंडिया पर बजाज मजेस्टी डुएटो गैस गीजर 6080 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस गीजर में 6 लीटर कैपेसिटी मिलती है। मेटल से बने इस गीजर का वजन 4450 ग्राम है। बजाज के इस गैस गीजर में बर्नर सेटिंग एंड ड्राई हीट प्रोटेक्शन मिलता है। गीजर में ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस गीजर में कॉपर हीट एक्सचेंजर, ऑक्सीजन डेप्लेशन सेंसर, ऑटो इग्निशन, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स हैं। 2 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस गैस गीजर में 20 मिनट का टाइमर लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि ऐमजॉन पर उपलब्ध इन ब्रैंडेड गीजर्स को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यानी अगर आपके पास एकमुश्त पैसा नहीं है तो आप 1000 रुपये से भी कम ईएमआई पर गीजर ले सकते हैं। इसके अलावा बैंक कार्ड के साथ भी आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल जाएगा।