Best laptop under 25000: कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल, कॉलेज या फिर कई ऑफिस ने घर से रहकर काम करने की सुविधा दी है, जिसे वर्क फ्रॉम होम नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में कंप्यूटर व लैपटॉप की मांग बढ़ गई है, अगर आप भी एक अच्छा लैपटॉप खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 25,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले लैपटॉप के बारे में।
25,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले वैसे तो बहुत से लैपटॉप Flipkart और Amazon पर मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको 20 हजार रुपये से लेकर 25000 रुपये के बीच में आने वाले लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें बड़ी स्क्रीन, 4 जीबी रैम और कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि कई बार अच्छे लैपटॉप सेकेंड हैंड सेगमेंट में भी मिल जाते हैं।
ASUS Vivobook
ASUS Vivobook 15 Celeron Dual Core को फ्लिपकार्ट से 23480 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83 प्रतिशत है। इसमें 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज मौजूद हैं। साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें 33W AC अडेप्टर दिया गया है।
HP APU Dual Core
HP APU Dual Core A6 A6-9225 को फ्लिपकार्ट से 20990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 14 इंच का एचडी एलईडी बैकलिट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1TB HDD स्टोरेज मिलती है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। यह लैपटॉप 2.1 किलोग्राम का है। इसमें 1 HDMI पोर्ट समेत कार्ट रीडर्स का भी फीचर है।
HP Chromebook MT8183
HP के इस लैपटॉप को 22990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी एलईडी बैकलिट एंटीग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 73.8 प्रतिशत है। यह एक हल्का लैपटॉप है और इसमें ऑप्टीकल डिस्क ड्राइव नहीं है। इसमें 64 जीबी EMMC स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह क्रोम ओएस के साथ आता है। यह इंडिगो ब्लू कलर में आता है, जिसका वजन 1.07 किलोग्राम है।
acer Celeron Dual Core 7th Gen
Acer के इस लैपटॉप की कीमत 23990 रुपये है। इस लैपटॉप में 11.6 इंच का लैपटॉप दिया गया है। यह हल्का होने के साथ-साथ ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव के साथ आता है। यह क्रोम ओएस पर काम करता है। इसमें 32 जीबी EMMC Storage मिलती है। इसमें अलग भी स्टोरेज लगा सकते हैं। इसका वजन 1.26 किलोग्राम है। यह लैपटॉप Intel Celeron प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, अगर आप 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले लैपटॉप देख रहे हैं तो यहां क्लिक करें।