आज कई एआई कंपनियों के पास ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो यूजर्स को इस नई टेक्नोलॉजी को समझने और इस्तेमाल करने में मदद करते हैं। OpenAI, Google और Anthropic जैसी कंपनियों के चैटबॉट्स अलग-अलग तरह के फीचर्स ऑफर करते हैं। हालांकि, अधिकतर एडवांस्ड फीचर्स केवल प्रीमियम प्लान में उपलब्ध हैं, लेकिन ChatGPT, Claude, Gemini, Perplexity और Grok के फ्री वर्जन भी शुरुआती और सामान्य यूजर्स के लिए पर्याप्त काम के विकल्प उपलब्ध कराते हैं।
आज हम आपको बताएंगे हर AI प्लेटफॉर्म में मिलने वाले यूनिक फायदों के बारे में। इन फ्री प्लान में स्पेशलाइज्ड स्टडी और स्क्रिप्टिंग टूल्स से लेकर रियल-टाइम वेब एक्सेस और एडवांस्ड इमेज जेनरेशन जैसे फ्री प्लान मिलते हैं।
हम आपको बता रहे हैं ChatGPT, Gemini, Grok, Claude और Perplexity के फ्री प्लान्स और सुविधाओं के बारे में…
अब भाषा नहीं बनेगी दीवार! Google Translate का LIVE Translation फीचर लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल
ChatGPT
ओपनएआई का रीजनिंग मॉडल एक फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है जिससे GPT-5 का एक्सेस मिलता है जो कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। यह इंटरनेट और वेब पर रियल-टाइम में जानकारी सर्च करता है। फ्री प्लान में लिमिटेड फाइल और इमेज अपलोड करने की सुविधा, लिमिटेड इमेज जनरेशन और चैटबॉट से बात करने के लिए वॉइस मोड का इस्तेमाल करने जैसे विकल्प शामिल है।
टेक कंपनियों ने CEO की सुरक्षा पर लगाई मोटी रकम, अकेले जुकरबर्ग पर 221 करोड़ खर्च
Claude
Anthropic का फ्री सब्क्रिप्शन आपको किसी भी प्लेटफॉर्म- वेब, iOS, Android या डेस्कटॉप से Claude को एक्सेस करने की अनुमति देता है। यह प्लान प्रोफेशनल्स के लिए कोड और विज़ुअल डेटा जेनरेट करने के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटिंग और एडिटिंग इनेबल करता है। इसका रीजनिंग मॉडल टेक्स्ट और इमेज का विश्लेषण कर सकता है, इंटरनेट पर ब्राउज कर सकता है और उनके डेस्कटॉप एक्सटेंशन के जरिए एक्सेस करने पर अतिरिक्त फायदे ऑफर करता है।
Gemini
गूगल AI के फ्री प्लान में उनके रीजनिंग मॉडल 2.5 Flash और नए 2.5 Pro मॉडल का लिमिटेड एक्सेस मिलता है। इसमें उनके इमेज जेनरेशन प्लेटफॉर्म, Imagen 4 के साथ Deep Research, Gemini Live, प्रोजेक्ट्स के लिए Canvas और कोडिंग के लिए Gems का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, रिसर्च और लेखन में मदद के लिए उनके NotebookLM का एक्सेस भी इस प्लान में दिया जाता है। Photos, Drive और Gmail में कुल 15GB स्टोरेज भी मिलती है।
Perplexity
परप्लेक्सिटी प्लान में आपकी सर्च हिस्ट्री का एक्सेस मिलता है ताकि यूजर्स को पुरानी जानकारी ढूंढने में मदद मिल सके। फ्री प्लान में अनलिमिटेड बेसिक सर्च की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हर दिन तीन प्रो और तीन रिसर्च सर्च की अनुमति भी है। Perplexity यूजर की क्वरी के लिए ऑटोमैटिकली बेस्ट मॉडल सिलेक्ट करता है। यूजर को लिमिटेड बेसिक फाइल अपलोड करने की सुविधा मिलती है और हर दिन तीन फाइल अटैच की जा सकती हैं। और प्रति स्पेस पांच फाइल अपलोड की अनुमति भी है।
Grok
एलन मस्क का रीजनिंग मॉडल Grok एक फ्री प्लान के साथ आता है, जिसमें Grok 3 और उसकी कॉन्टेक्स्ट मेमोरी तक लिमिटेड एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही इसमें उनके इमेज जेनरेशन प्लेटफॉर्म Aurora Image, प्रोजेक्ट्स, टास्क्स और वॉइस फीचर्स तक एक्सेस की सुविधा भी शामिल है।