DSLR camera price and pros: स्मार्टफोन में कैमरा तो मिल जाता है लेकिन उसके बावजूद बहुत से युवाओं के मन में ख्याल आता है कि वह DSLR (Digital Single-Lens Reflex) कैमरे की मदद से शानदार पिक्चर क्लिक करना सीखें। लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से अधिकतर युवा अपनी ख्वाहिश को मार देते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप सीखने के लिए एंट्री लेवल डीएसएलआर कैमरा खरीद सकते हैं। आपकी पॉकेट पर ज्यादा दबाव न पड़े इसके लिए हम EMI ऑप्शन भी बताएंगे।
1,358 रुपये की EMI में मिल रहा है Canon EOS 3000D
Canon EOS 3000D को ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 18-55 एमएम का लेंस भी मिलता है। इसमें 18 मेगापिक्सल का सेंसर। साथ ही इसमें वाई फाई सपोर्ट का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें सेल्फ टाइमर, टाइप सी पोर्ट और मिनी HDMI सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है और इसे 1,358 रुपये की आसान EMI में खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 15 प्रतिशत ब्याज देना होगा।
2 हजार रुपये किस्त में मिल रहा है मिररलेस FUJIFILM X Series X-A7
DSLR कैमरों की नई रेंज मिरर लैस कैमरा है, जिसके तहत कैमरों का साइज छोटा हो जाता है। FUJIFILM X Series X-A7 Mirrorless Camera एक ऐसा ही कैमरा है। इसमें कैमरे में 24.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एक CMOS सेंसर है। इसमें वाईफाई उपलब्ध है और यह 4K (4 हजार रेजोल्यूशन) को सपोर्ट करता है। इस कैमरे की कीमत 42999 रुपये है और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स 2085 रुपये की मासिक किस्त में खरीद सकते हैं। इस पर 15 प्रतिशत तक ब्याज लेगा। इस किस्तें 24 महीने तक चलेंगी।
Canon EOS 1500D DSLR भी मिल रहा है आसान किस्तों में
Canon EOS 1500D DSLR को 31999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी 18 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह 18-55 एमएम लेंस के साथ आता है। इसमें टाइप सी और मिनी एचडीएमआई पोर्ट आदि हैं। इसमें स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए सेंसर है और यह वाईफाई सपोर्ट के साथ आता है। यह फुलएचडी प्लस वीडियो व फोटो कैप्चर कर सकता है। इस कैमरे की कीमत फ्लिपकार्ट पर 31999 रुपये है और 1,552 रुपये की आसान किस्त में इसे खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इसके लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी।
DSLR कैमरे के फायदे (pros of a DSLR)
DSLR कैमरे का इमेज सेंसर (Image Sensor) साइज बड़ा होता है। बड़े सेंसर के चलते फोटो क्वालिटी भी अच्छी आती है। वहीं, डिजिटल कैमरा में इमेज सेंसर छोटा होता हैं और वे लो लाइट यानी कम रोशनी की स्थिति में अच्छी तस्वीरें नहीं ले पाते हैं। इतना ही नहीं डीएसएलआर कैमरे की मदद से यूजर्स खुद फोकस सेट कर सकते हैं, जिससे फोटो और अधिक आकर्षक बनाई जा सकती हैं। DSLR का लेंस कभी भी बेकार नहीं जाता है, आप उसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार खरीदा हुआ लेंस लाइफ-टाइम इनवेस्टमेंट की तरह होता है।
