Smartphones under 10000 Rs: बाजार में सैमसंग, रेडमी, लावा जैसे ब्रैंड के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। 10000 रुपये से कम में लगातार नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। इन स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सभी बेसिक फीचर्स मिलते हैं। अगर आपका बजट कम है लेकिन आप बढ़िया लुक वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं टॉप-4 स्मार्टफोन के बारे में। Itel, Samsung, Redmi, Lava जैसे ब्रैंड के इन फोन को 10000 रुपये से कम दाम में लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M04: 9,499 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन में पावरफुल मीडियाटेक पी35 ऑक्टा-कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI core 4.1 के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6.5 इंच LCD एचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Itel S23: 8,999 रुपये

आईटेल एस23 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलती है। आईटेल के इस फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग मिलती है। आईटेल अपने ग्राहकों को फोन खरीदने के 100 दिन के भीतर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दे रही है।

Redmi A2: 6,499 रुपये

रेडमी ए2 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4 जीबी तक रैम दी गई है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Lava Blaze 2: 8,999 रुपये

लावा ब्लेज़ 2 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 11 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलती है। लावा का यह फोन 90 हर्ट्ज़ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। Lava Blaze 2 में ऐंड्रॉयड 12 OS दिया गया है।

लावा के इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास औरेंज कलर में खरीदा जा सकता है।