4G Smartphone under Rs 6000: भारतीय मोबाइल बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कमी नहीं है लेकिन अगर आपका बजट 10,000 रुपये से कम से तो ऑप्शन बहुत सीमित हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 6000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में।

इस सेगमेंट में आपको सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर, रेडमी गो, जियोनी मैक्स और लावा जेड1 जैसे स्मार्टफोन के विकल्प मिलते हैं। इन स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन फोन में बड़ी डिस्प्ले, 2 जीबी तक रैम और 6000 एमएएच तक की बैटरी मिलती है। आइये विस्तार से जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर 16जीबी

सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से 5499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी रैम का भी विकल्प है, जिसके लिए 6100 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन 5.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। इस फोन में मीडियाटेक एमटी 6739WW क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

रेडमी गो

शाओमी रेडमी गो को मी शॉप, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 5990 रुपये है। यह फोन एंड्रॉयड गो पर काम करता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1जीबी रैम दी गई है।

जियोनी मैक्स

जियोनी मैक्स को फ्लिपकार्ट से 5499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 256जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ ही इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। ये फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल +डिजिटल कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

लावा जेड 1, 16जीबी स्टोरेज

लावा का यह फोन फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और इसकी कीमत 5198 रुपये है। इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला 3 ग्लास दिया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।