best cheap 5G smartphones: रिलायंस जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G सर्विसेज ऑफर करती हैं। देशभर में जियो और एयरटेल तेजी से 5जी का विस्तार कर रही हैं। यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां भी बाजार में किफायती दाम में लगातार 5G Smartphones लॉन्च कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं बाजार में उपलब्ध पोको, रेडमी, लावा, आईटेल जैसी कंपनियों के टॉप 5जी फोन्स के बारे में…

पोको एम6 प्रो 5जी (Poco M6 Pro 5G)

पोको एम6 प्रो 5जी में शानदार डिस्प्ले, दमदार चिपसेट और पावरफुल कैमरे दिए गए हैं। यह फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते 5जी फोन में से एक है।

Poco M6 Pro 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि इस प्राइस रेंज वाले फोन में मिलने वाला यह सबसे पावरफुल चिपसेट है। फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

लावा ब्लेज़ 2 5जी (Lava Blaze 2 5G)

लावा ब्लेज़ 2 5जी की सबसे अहम खासियत है इसकी डिजाइन। बजट दाम में आने वाला यह फोन प्रीमियम लुक ऑफर करता है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है और इसमें दिया गया सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल आमतौर पर 20000 रुपये से ज्यादा दाम वाले फोन में मिलता है।

लावा के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.6 इंच 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

आईटेल पी55 5जी (iTel P55 5G)

आईटेल पी55 5जी भारत में 9,999 रुपये में मिलता है और यह सबसे सस्ते 5जी फोन में से एक है। इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

iTel P55 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है जो 5जी सपोर्ट करता है। फोन में 6.6 इंच 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रेडमी 12 5जी (Redmi 12 5G)

रेडमी 12 5जी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते 5जी फोन में से एक है। इस हैंडसेट में दमदार चिपसेट, बढ़िया डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और क्लीन लुक मिलता है। 4 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये है।

रेडमी के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस सेगमेंट में यह बेस्ट-परफॉर्मिंग चिपसेट है। हैंडसेट में 6.79 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इनफिनिक्स हॉट 30 5जी (Infinix Hot 30 5G)

इनफिनिक्स हॉट 30 5जी इस सेगमेंट में सबसे बढ़िया लुक के साथ आने वाले फोन में से एक है। इसमें शानदार डिस्प्ले, बेहतर चिपसेट मिलते हैं।

Infinix Hot 30 5G में 6.78 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला इस सेगमेंट का एकमात्र फोन है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।