Smartphones under 20000: इस साल यानी 2020 में भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन से लेकर मिड-रेंज़ और फ्लैगशिप लेवल तक के अलग-अलग प्राइस रेंज़ के स्मार्टफोन्स को उतारा गया है। हम आज आपको इस साल 20 हजार रुपये से कम की रेंज़ में मिलने वाले शानदार कैमरा वाले हैंडसेट के बारे में जानकारी देंगे।
Realme 7 Pro Price in India
फोटोग्राफी के लिए इस Realme Mobile फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। आपको 20 हजार रुपये से कम में रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा, इस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M31s Price in India
इस Samsung Mobile फोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। Samsung M31s का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,499 रुपये में मिल रहा है, इस फोन को ग्राहक Amazon से खरीद सकते हैं।
Realme 6 Pro Price in India
इस Realme Phone में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल है। वहीं, सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल। इस फोन का 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलता है।
Poco X3 Price in India
इस Poco Mobile फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं तो वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। Poco X3 का 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Flipkart Mobile Year End Sale शुरू, इन 5 स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, होगी 75 हजार तक की बचत
Redmi Note 9 Pro Max Price in India
इस Redmi Mobile फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिकसल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।