मोबाइल खरीदने के दौरान हममें से अधिकतर लोगों की प्रायरिटी होती है कैमरा। आजकल बाजार में बहुत सारे स्मार्टफोन ऐसे हैं जो DSLR वाली क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। मोबाइल फोन्स के कैमरों में ड्यूल-पिक्सल PDAF, लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन), ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश, जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं। अगर आप भी ऐसे कैमरा फोन की तलाश में हैं जो बढ़िया क्वॉलिटी की फोटो लेता हो और एक DSLR कैमरे की कमी पूरी करता हो तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे टॉप-5 स्मार्टफोन्स के बारे में। इन स्मार्टफोन्स में पावरफुल कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: 19,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में 6.59 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है।

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Vivo T1 Pro 5G: 23,999 रुपये
हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन778 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल, व 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम जबकि 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Xiaomi Redmi Note 11 Pro
शाओमी रेडमी नोट 11 प्रो में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच एमोलेड डिसप्ले मिलती है। फोनको पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 11 प्रो ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus Nord CE 2 5G: 23,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीई2 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 MT6877 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम जबकि स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है। फोन में 4500mAh की बैटरी है। वनप्लस के इस अफॉर्डेबल स्मार्टफोन में 6.43 इंच फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले और ऐंड्रॉयड 11 ओएस दिया गया है।

Samsung Galaxy M53 5G: 26,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 पोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गई है। जबकि फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है।