इन दिनों मोबाइल फोन खरीदते समय जिन फीचर्स पर ग्राहक सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं, उनमें से एक है कैमरा क्वॉलिटी। बाजार में ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स को बेहतर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जा रहा है और इन फोन्स ने महंगे DSLR कैमरों की कमी भी पूरी की है। बाजार में आपको Samsung, Oneplus, Vivo, Xiaomi, Oppo जैसे ब्रैंड के ऐसे स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश, 4K HDR10+ और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करते हैं। आइये आपको बताते हैं उन फोन्स के बारे में जो अभी आप बाजार में 20000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं और बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी ऑफर करते हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
वनप्लस नॉर्ड सीई2 लाइट 5जी की कीमत भारत में 28,999 रुपये है।फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 MT6893 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम मिलती है। स्टोरेज 128 जीबी है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है।

Xiaomi Redmi Note 11 Pro
शाओमी रेडमी नोट 11 प्रो में 6 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रेडमी नोट 11 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी के इस फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड MIUI स्किन के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।

Vivo T1
वीवो टी1 स्मार्टफोन को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी मौजूद हैं। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है।

OPPO K10 5G
ओप्पो के10 5G स्मार्टफोन को 18,990 रुपये में लिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810MT6833 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 OS के साथ आता है।

Samsung Galaxy M33 5G
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में सैमसंग एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 6.6 इंच टीएफटी डिस्प्ले दी गई है और यह ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है।