स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने वाले अधिकतर स्मार्टफोन्स अब 30,000 रुपये से कम में आते हैं। OnePlus, Samsung, Motorola, iQoo, Vivo जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा फोन्स आज बाजार में इसी सेगमेंट में लॉन्च कर रही हैं। 30 हजार रुपये से कम दाम में आपको बाजार में प्रीमियम फीचर्स और लुक वाले स्मार्टफोन्स मिलेंगे। इस दाम में आपको दमदार बैटरी, फ्लैगशिप कैमरा और डिजाइन वाले फोन्स के कई ऑप्शन बाजार में मिलेंगे। अगर आप भी 30 हजार रपुये से कम दाम में फोन लेना चाहते हैं तो वीवो, सैमसंग, मोटोराला जैसे ब्रैंड्स के फोन खरीद सकते हैं। जानें टॉप-5 ऑप्शन के बारे में…

iQOO Neo 6: शुरुआती कीमत 29,999 रुपये
30 हजार रुपये से कम दाम में iQoo Neo 6 एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।

Motorola Edge 30: शुरुआती कीमत 27,999 रुपये
मोटोरोला के पास 30 हजार रुपये से कम में एज 30 जैसा दमदार फोन मौजूद है। मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 30 वर्जन के साथ आता है। हैंडसेट में 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 12 ओएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो के फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन को फ्लिपकार्ट से 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 2 5G: शुरुआती कीमत 29,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीरीज के इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड HDR10+ डिस्प्ले दी गई है। फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस नॉर्ड 2 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।

Vivo V23: शुरुआती कीमत 29,990 रुपये
30 हजार रुपये से कम दाम में वीवो के पास भी कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। वीवो वी23 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.44 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और HDR10+ सपोर्ट है। वीवो वी23 में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रियर पर वीवो वी23 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और एक डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। फ्लिपकार्ट से वीवो वी23 को 29,990 रुपये की कीमत पर खरीा जा सकता है।

Samsung Galaxy M52: 29,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम52 स्मार्टफोन 30 हजार रुपये से कम कैटिगिरी में आता है। गैलेक्सी एम सीरीज के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि कंपनी ने बॉक्स में सिर्फ 15W का चार्जर ही साथ में दिया है।

फोन में आगे की तरफ 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है।