आज बाजार में 10 हजार से 20 हजार रुपये के बीच सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि, आपको 1000 रुपये से कम दाम में भी कई ऐसे फोन मिल जाएंगे जो बेसिक फीचर्स के साथ सारी जरूरी सर्विस ऑफर करते हैं। पहली बार स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं या फिर कोई सेकंडरी फोन चाहते हैं तो आपको बाजार में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे 6000 रुपये में आने वाले Nokia, Redmi और Samsung के धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में…
Samsung Galaxy M01 Core
सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर में ऐंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) दिया गया है। फोन में 1 जीबी, 2 जीबी रैम व 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आता है। फोन में 5.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लिया जा सकता है। इस फोन को आप ऐमजॉन और टाटा क्लिक जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से 6000 रुपये के आसपास खरीद पाएंगे।
Nokia C01 Plus
नोकिया सी01 प्लस स्मार्टफोन में 5.45 इंच एचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है। सी01 प्लस में Unisoc चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में रियर पर 5 मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन आपको 6000 रुपये के आसपास मिल जाएगा।
Redmi Go
शाओमी रेडमी गो एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। फोन ऐंड्रॉयड गो OS के साथ आता है। हैंडसेट को 6000 रुपये के आसपास लिया जा सकता है। रेडमी गो में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन हल्के वजन के साथ आता है और वजन सिर्फ 137 ग्राम है। रेडमी गो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी स्टोरेज और 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन ब्लैक और ब्लू दो कलर्स में आता है। फोन में 3G, 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।