Best Budget Phones under 10000 Rs: अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन इस असमंजस में हैं कि कौन सा फोन खरीदें? बाजार में फिलहाल 10000 रुपये से कम में मोटोरोला, रियलमी, रेडमी और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों के फोन्स हैं जो किफायती दाम में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आपका बजट कम है या फिर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो दमदार फीचर्स ऑफर करे और शानदार ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस ऑफर करे तो आपको बाजार में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। हम आपको बता रहे हैं 10000 रुपये से कम में आने वाले दमदार बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें ऑप ऑनलाइन बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

Motorola g05

दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ मोटोरोला जी05 एक बजट फोन है। इस फोन में क्लीन सॉफ्टवेयर और प्रीमियम लुक मिलता है।

मोटो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। आमतौर पर बजट फोन्स में यह फीचर कम मिलता है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 15 और IP54 रेटिंग दी गई है जिसका मतलब है कि आसानी से यह फोन पानी की बूंदों को हैंडल कर सकता है और खराब नहीं होगा।

IND vs NZ match live score streaming apps: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग कहां देखें, इन ऐप्स और चैनल पर लाइव टेलिकास्ट

मोटोरोला जी05 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में फॉक्स लेदर फिनिश मिलती है जिससे बढ़िया ग्रिप ऑफर की जाती है। हाथ में पकड़ने पर फोन प्रीमियम अहसास देता है। डिवाइस में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती। डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन को सिर्फ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Surya Grahan 2025 Date and Time: इस दिन लग रहा 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा अद्भुत नजारा

Realme C61

रियलमी सी61 एक अन्य बजट ऐंड्रॉयड फोन है जो कम दाम में बढ़िया वैल्यू ऑफर करता है। इस हैंडसेट में Unisoc Tiger T612 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 6.74 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है।

रियलमी का यह ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI के साथ आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। अधिकतर बजट फोन्स की तरह इस हैंडसेट में भी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme C61 स्मार्टफोन में IP-54 रेटिंग मिलती है और इसमें ArmorShell Protection दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन गिरने पर खराब नहीं होगा। रियलमी के इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन 7,699 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 500 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

Redmi A4

अगर आप बजट में आने वाले गुड लुकिंग रेडमी फोन की तलाश में हैं तो Redmi A4 आपके लिए बढ़िया च्वॉइस हो सकता है।

रेडमी के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इस 5G फोन में 6.88 इंच 120 हर्ट्ज़ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। बेस वेरियंट में 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है जबकि रेडमी स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Poco M6 स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड हैं। रेडमी ए4 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। डिवाइस में दो बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट मिलने का दावा है।

अगर आप बजट 5जी फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया ऑप्शन है। अगर आपके पास पहले से जियोसिम कार्ड है तो आपको कई और फायदे मिल जाएंगे। रेडमी ए4 की कीमत 8,499 रुपये से शुरु होती है।

Poco M6

पोको एम6 स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 6.74 इंच एचडी+ IPS LCD स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

पोको के इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है। डिवाइस में रियर पर बड़ा सा रेक्टांगुलर कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। फोन में 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000Ah की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अगर आप बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर यह एक अच्छा ऑप्शन है। फोन की कीमत 8,499 रुपये से शुरु होती है।

Samsung Galaxy F06

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन एक बेस्ट बजट 5जी फोन हो सकता है जिसे आप फिलहाल बाजार से खरीद सकते हैं। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.7 इंच एचडी+ PLS LCD डिस्प्ले है जो 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

फोन को दो रंगों में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OneUI 7.0 दिया गया है और सैमसंग ने फोन में 4 बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट मिलने का वादा है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एफ06 में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।