Amazon पर Monsoon Carnival शुरू हो चुका है। ऐमजॉन मॉनसून कार्निवल 7 जून से शुरू होकर 12 जून तक चलेगा। इस सेल में स्मार्टफोन्स को 40 फीसदी तक छूट के साथ लेने का मौका है। ई-कॉमर्स साइट पर टॉप सेलिंग मोबाइल, बजट फोन्स, प्रीमियम फोन्स को एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और सिटी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ इन फोन्स को लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। अगर आपका बजट कम है और आप 10000 रुपये से कम में Realme, Redmi जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन चाहते हैं तो सेल में डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं। जानें टॉप-5 ऑप्शन के बारे में…

Redmi 9 Activ (Carbon Black, 4GB RAM, 64GB Storage): 9,499 रुपये
रेडमी 9 ऐक्टिव स्मार्टफोन को 9499 रुपये में खरीदने का मौका है। ऐमजॉन से फोन लेने पर 500 रुपये डिस्काउंट कूपन मिल जाएगा। फोन पर 9,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 13 व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूर रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

realme narzo 50i: 8,999 रुपये
रियलमी नार्ज़ो 50i स्मार्टफोन की कीमत ऐमजॉन पर 8,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को 8,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका है। रियलमी के इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Tecno Pop 5 LTE: 6,599 रुपये
टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन को ऐमजॉन से 6,599 रुपये में लिया जा सकता है। इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है। हैंडसेट पर 6,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। HSBC कैशबैक कार्ड के साथ फोन को 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है।

टेक्नो के इस फोन में 6.52 इंच डॉट नॉच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।

Lava X2: 6,999 रुपये
लावा एक्स2 स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत पर लेने का मौका है। फोन पर 6,600 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी हैंडसेट को लिया जा सकता है।

बात करें फीचर्स की तो लावा एक्स2 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस नॉच डिस्प्ले मौजूद है। फोन में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस ड्यूल AI रियर कैमरा है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Redmi 10A (Charcoal Black, 3GB RAM, 32GB Storage): 8,499 रुपये
रेडमी 10ए स्मार्टफोन को ऐमजॉन से 8,499 रुपये में लिया जा सकता है। फोन पर 8050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। HSBC कैशबैक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रेडमी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 6.53 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।