Best Budget Smartphones under 10000 Rs: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट 10000 रुपये से कम है तो बाजार में कई विकल्प उपलब्ध है। Redmi, Vivo, Nokia और Oppo के पास कई ऐसे किफायती फोन हैं जिनका दाम कम है। किफायती दाम वाले इन डिवाइस में दमदार फीचर्स मिलते हैं। Redmi 12C, Vivo Y02t, Nokia C32 और Oppo A18 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत व टॉप फीचर्स के बारे में…
Redmi 12C: 9,299 रुपये
रेडमी 12सी स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया पर 9,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। यह दाम 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। Redmi 12C स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है जो 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम ऑप्शन भी दिया गया है। रेडमी 12सी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर है। स्मार्टफोन पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y02t: 8,999 रुपये
वीवो वाई02टी स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। वीवो के इस हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। हैंडसेट को बैंक ऑफर्स के साथ लेने पर 750 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा।
वीवो के इस बजट फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। Vivo Y02t में 6.51 इंच HD+ आई प्रोटेक्शन स्क्रीन मिलती है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Nokia C32: 8,499 रुपये
नोकिया सी32 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन से 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia C32 को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। हैंडसेट को बैंक ऑफर के तहत 1500 रुपये की छूट पर लेने का मौका है।
Nokia C32 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13.0 के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 3 जीबी तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
OPPO A18: 9,999 रुपये
ओप्पो ए18 स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट EMI पर लेने का मौका है।
ओप्पो ए18 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल बोकेह रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 6.56 इंच एचडी 90 हर्ट्ज़ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिलती है। फोन की रैम को 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ओप्पो का यह फोन डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है।