Best Budget Smartphones under 10000 Rs: 10,000 रुपयेसे कम कीमत वाले बजट स्मार्टफोन अब और स्मार्ट व फीचर-पैक्ड होते जा रहे हैं। जिन स्पेसिफिकेशन्स को पहले केवल महंगे मॉडलों में देखा जाता था, अब वे इस किफायती रेंज में भी मिल रहे हैं। तेज 5G कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और स्मूद डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ कई दमदार ऑप्शन इन सस्ते फोन्स में मिल जाते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं।
Redmi A4
रेडमी ए4 एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच बड़ी IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। 10000 से कम वाले फोन में मिलने वाली यह सबसे स्मूद डिस्प्ले है। डिवाइस के बेस वेरियंट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई ह जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
LIVE: कल कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण? जानें कब, कहां और कैसे देखें, Solar Eclipse की हर जानकारी यहां
रेडमी के इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। स्मार्टफोन में दो बड़े ऐंड्रॉयड अपग्रेड मिलने का वादा है। कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है।
Motorola G05
पिछले साल लॉन्च हुआ मोटोरोला जी05 स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और क्लीन ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। हैंडसेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस है व IP54 रेटिंग के साथ आता है।
5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले सस्ते सैमसंग स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत व फीचर्स
मोटोरोला के इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन फॉक्स लेदर बैक फिनिश के साथ आता है और पकड़ने में सुविधाजनक है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है लेकिन इसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती है।
iQOO Z10 Lite 5G
आईक्यू ज़ेड10 लाइट 5जी में 6.74 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है। फोन में 8GB तक रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP बोकेह लेंस हैं। हैंडसेट में 5MP फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में IP64 रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन (MIL-STD-810H) है। ऐमजॉन से फोन को 9,998 रुपये में लिया जा सकता है।
POCO M7 5G
पोको एम7 स्मार्टफोन को 10,000 रुपये में आने वाला एक और शानदार ऑप्शन है। इस हैंडसेट में 6.88 इंच 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 6GB व 8GB रैम ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
पोको के इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 5160mAh बड़ी बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन Android 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। फ्लिपकार्ट व ऐमजॉन से डिवाइस को 9,457 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।
Lava Blaze 2 5G
लावा ब्लेज़ 2 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर पंच-होल डिजाइन है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट है। हैंडसेट में 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर, सेंकेंडरी डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 14 अपडेट मिलने का वादा है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 14 अपडेट और 2 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। लावा ब्लेज़ 2 5जी को ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।