स्मार्टफोन खरीदते समय जिन फीचर्स का ध्यान हम सबसे ज्यादा रखते हैं उनमें कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी शामिल हैं। आजकल बाजार में बड़ी बैटरी जैसे 5000mAh, 6000mAh और 7000mAh तक फोन लॉन्च हो रहे हैं। अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं और बढ़िया बैटरी लाइफ चाहते हैं तो बाजार में 6000mAh वाले कई बजट स्मार्टफोन्स आपको मिल जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे उन ब्रैंडेड फोन्स के बारे में जो 10000 रुपये से कम दाम में 6000mAh की बैटरी ऑफर करते हैं।

Redmi 10
रेडमी 10 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है। रेडमी का यह बजट फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में 6.71 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के अलावा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। रेडमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट और ऐंड्रॉयड 11 जसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Samsung Galaxy F12
सैमसंग गैलेक्सी एफ12 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर 8nm प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 स्किन के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 5 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है कि इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Hot 10S
इनफिनिक्स हॉट 10एस में भी 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 6.82 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इनफिनिक्स के इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 48 व 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।