Best Budget Smartphones under 20000 Rupees: पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन्स पूरी तरह बदल गए हैं। कभी एक आम LCD स्क्रीन,बेसिक कैमरा और बैटरी वाले इन डिवाइसेज में अब सुपर AMOLED स्क्रीन, 200MP तक कैमरा और 6000mAh तक बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में ऐसे फीचर्स हैं कि इनमें ज्यादा फर्क कर पाना मुश्किल हो चुका है। स्मार्टफोन निर्माता हर हफ्ते नई डिवाइसेज लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में नया पर्फेक्ट फोन खरीदना और ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं है। आज हम आपको बताएंगे 20000 रुपये से कम में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं। चलिए आपको बताते हैं Realme, Redmi, Samsung, CMF और iQOO के चुनिंदा ऐसे डिवाइसेज के बारे में…

Realme Narzo 70

रियलमी नार्ज़ो 70 स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम है। फोन का लुक और परफॉर्मेंस शानदार है। Realme Narzo 70 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स तक हो सकती है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो WhatsApp पर तुरंत ऑन कर लें ये सिक्यॉरिटी फीचर्स, बहुत सारे लोगों को नहीं है पता

रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन को ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। Realme का यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और ऐमजॉन से फोन को 13,999 रुपये में लिया जा सकता है।

CMF Phone 1

सीएमएफ फोन 1 को 20,000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। इस कैटेगिरी में आने वाला यह भले ही सबसे फास्ट या बेस्ट फोन ना हो लेकिन मैट बैक पैनल और मॉड्यूलर डिजाइन इसे बेहद खास बनाता है।

सीएमएफ के इस हैंडसेट में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन है।

सस्ते Moto G45 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

CMF Phone 1 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 15,999 रुपये है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।

Redmi Note 13

रेडमी ने इसी साल Redmi Note 13 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। रेडमी नोट 13 में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट मिलता है।

Redmi Note 13 में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को ऐमजॉन इंडिया से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M35

सैमसंग गैलेक्सी एम35 बाजार में उपलब्ध सबसे बेस्ट फोन्स में से एक है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। इस फोन में कंपनी का Exynos 1380 चिपसेट मिलता है।

ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.1 के साथ आने वाले सैमसंग के इस फोन में 4 साल के ऐंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के सिक्यॉरिटी पैच मिलने का दावा है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एम35 स्मार्टफोन ऐमजॉन पर 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। फोन को 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

iQOO Z9s

हाल ही में लॉन्च हुआ iQOO Z9s स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम में आने वाला बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोन है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। आईक्यू ज़ेड9एस में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है।

आईक्यू ज़ेड9एस में IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है। डिवाइस में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्त सेंसर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। इस हैंडसेट में 2 साल तक ऐंड्रॉयड 3 साल तक सिक्यॉरिटी पैच अपडेट मिलने का वादा है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

आईक्यू के इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 29 अगस्त से शुरू होगी।