बाजार में सबसे ज्यादा मांग है बजट दाम यानी 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्टफोन्स की। स्मार्टफोन कंपनियां जैसे Tecno, Realme, Redmi लगातार बाजार में उन ग्राहकों के लिए 10 हजार से कम वाले प्राइस सेगमेंट में फोन लॉन्च करती हैं। अगर आपका बजट भी 10 हजार रुपये से कम हैं तो आपको बाजार में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आज हम बाजार में मिलने वाले उन टॉप-3 फोन्स के बारे में बताएंगे जो 10 हजार रुपये से कम में बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। ऐमजॉन इंडिया से इन फोन्स को छूट और बैंक ऑफर्स के साथ लेने का मौका है।

Tecno Pop 5 LTE: 6,599 रुपये
टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन में 6.52 इंच डॉट नॉच एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो अल्ट्रा पावर सेविंग मोड सपॉर्ट करती है। फोन में 8 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा AI पोर्ट्रेट, एचडीआर, एआई ब्यूटी, 4X ज़ूम जैसे फीचर्स सपॉर्ट करता है।

टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन पर 6,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। फोन को 1100 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 10 फीसदी छूट (1,500 रुपये) मिल जाएगी।

Redmi 10A: 9,499 रुपये
रेडमी 10ए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 6.33 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

रेडमी 10ए स्मार्टफोन पर 9 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हैंडसेट को 3,166 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत (1,500 रुपये) इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

realme narzo 50i: 8,999 रुपये
रियलमी नार्ज़ो 50i स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट पर 8,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत (1,500 रुपये तक) की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

रियलमी के इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।