आजकल बाजार में लॉन्च हो रहे नए स्मार्टफोन्स दमदार चिपसेट और बड़ी डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन्स ऑप्टिमाइज्ड बैटरी कंजम्प्शन के साथ लंबे समय तक चल सकते हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में शामिल हैं जो बड़ी बैटरी की चाहत रखते हैं ताकि फोन को बार-बार चार्ज ना करना पड़े तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। सैमसंग, टेक्नो जैसी कंपनियों ने 6000mAh से आगे बढ़कर 7000mAh की पावरफुल बैटरी वाले फोन्स लॉन्च किए हैं। आज हम आपको बताएंगे भारतीय बाजार में मौजूद 7000mAh बैटरी वाले फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy F62
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर है जो 7nm पर बेस्ड है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दी गई 7000mAh की बड़ी बैटरी। सैमसंग के फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन को सिंगल चार्ज में दो दिन तक आसानी से चलाया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 25 W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

बैटरी के अलावा बात करें तो गैलेक्सी एफ62 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 32 मेगपिक्सल फ्रंट सेंसर भी है। फोन के 6 जीबी रैम वाले बेस वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है।

Tecno Pova 2
टेक्नो पोवा 2 कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। टेक्नो के फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है जिस पर Tecno HiOS 7.6 स्किन दी गई है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 45 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। फोन के साथ 18W का चार्जर बॉक्स में मिलता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है। टेक्नो के इस फोन को ऐमजॉन से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M51
सैमसंग गैलेक्सी एम51 कंपनी का मिड-रेंज फोन है। यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ आता है। इस फोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। फोन को अभी फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ यह आपको कम दाम में मिल जाएगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है और 7000mAh की बैटरी के सा आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सैमसंग के इस फोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है।