Airtel और Reliance Jio ने देश के कई शहरों में 5G नेटवर्क रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अगर आपके पास 4G फोन नहीं है और आप नए 5G फोन को लेने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बजट कम है? हम आपको बता रहे हैं बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाले उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनका दाम 15000 रुपये से कम है। Redmi, Realme, iQOO, Samsung, Motorola जैसे ब्रैंड्स के टॉप-6 स्मार्टफोन्स के बारे में…

iQOO Z6

इसी साल लॉन्च हुए आईक्यू ज़ेड6 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। आईक्यू के इस फोन में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12 मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। आईक्यू ज़ेड6 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 4 जीबी रैम वेरियंट को चार्जर के बिना 14,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Redmi Note 10T

रेडमी नोट 10टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। रेडमी के इस फोन में 65 इंच 90 हर्ट्ज़ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है। फोन में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

रेडमी नोट 10टी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट को ऐमजॉन से 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 14,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy F23

मार्च में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एफ23 स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6.6 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड वन यूआई 4.1 के साथ आता है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

गैलेक्सी एफ23 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को फ्लिपकार्ट से 14,399 रुपये में लिया जा सकता है।

Motorola Moto G51

पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ मोटो जी51 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट दिया गया है। मोटो का यह फोन 6.8 इंच 120 हर्ट्ज़ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल कैमरे भी मिलते हैं।

मोटो जी51 में ऐंड्रॉयड 12 ओएस और 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी वर्जन की कीमत 12,249 रुपये है।

Realme 9i 5G

हाल ही में लॉन्च हुआ रियलमी 9i 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड रियलमी यूआई 3.0 के साथ आता है।

रियलमी के इस फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 18W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये हैं।

Samsung Galaxy M13

गैलेक्सी एम13 एक बजट 5जी डिवाइस है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6.5 इंच PLS LCD स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड वन यूआई कोर 4 के साथ आता है।

सैमसंग के इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग के इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये में लिया जा सकता है।