स्मार्टफोन, एक ऐसा नाम जो अपनी शुरुआत से अभी तक पूरी तरह से बदल चुका है। बात चाहें डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी की हो या फिर कनेक्टिविटी की, स्मार्टफोन ने पिछले कुछ सालों में हमारी जिंदगी से कई सारे डिवाइसेज को बाहर कर दिया है। आज स्मार्टफोन मार्केट में 5G हैंडसेट्स की भरमार है, अगर आप भी अपने पुराने या 4G फोन को बदलकर नया 5G फोन लेना चाहते हैं तो बाजार में कई ऑप्शन हैं। आज हम आपको टॉप-3 5G बजट फोन्स के बारे में सबकुछ बताएंगे।

Redmi Note 11 Pro+ 5G: 19,999 रुपये
रेडमी नोट सीरीज को बजट दाम में दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। 20 हजार से कम में रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 67 वाट फास्ट चार्जिंग जौसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड पैनल और 5G कनेक्टिविटी मिलती है। रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G को ऐंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया गया जो MIUI स्किन के साथ आता है।

हैंडसेट में 6.67 इंच स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Motorola Moto G71: 18,999 रुपये
मोटो जी71 5G में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल अच्छा है। मोटोरोला के फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में रैम एक्सपेंशन फीचर भी है। मोटोरोला के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आते है।

मोटो जी71 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Vivo T1: 19,990 रुपये
वीवो टी1 में 6.58 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ड्यूड्रॉप नॉच मौजूद है। वीवो टी1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। रैम के लिए 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी का विकल्प मिलता है। सभी वेरियंट्स में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड वीवो फनटच ओएस के साथ आता है। वीवो टी1 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है।

वीवो टी1 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।