अगर आप अपने 4G फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं या फिर नया 5G फोन लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। Flipkart और Amazon India पर दिवाली फेस्टिव सेल चल रही है। हम आपको बताएंगे Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल में छूट के साथ मिलने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

Poco X4 Pro

पोको एक्स4 प्रो स्मार्टफोन बजट 5G फोन में शामिल बेस्ट फोन में से एक है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

पोको एक्स4 प्रो हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पोको का यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है।

Redmi Note 11T

रेडमी नोट 11टी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 6.6 इंच 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन ऐमजॉन पर उपलब्ध है और 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में लिया जा सकता है।

iQOO Z6 5G

आईक्यू ज़ेड6 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 6.58 इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

आईक्यू का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme 9i 5G

रियलमी 9i 5G एक बढ़िया दिखने वाला फोन है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 6.6 इंच 90 हर्ट्ज़ एलसीडी स्क्रीन दी गई है।

रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रियलमी 9आई 5जी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।

Motorola G71

पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ मोटोरोला जी71 बजट सेगमेंट में बढ़िया 5जी फोन है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 6.4 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है।

मोटोरोला जी71 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो जी71 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।