5 smartphones under Rs 25,000 with exceptional battery life

Best battery Smartphones 25000 Rupees: स्मार्टफोन में बैटरी एक ऐसा फीचर है जिससे कोई भी समझौता नहीं करना चाहता। स्मार्टफोन्स में ओवरऑल बैटरी लाइफ की बात करें तो पिछले कुछ सालों में इसमें काफी सुधार हुआ है। अब स्मार्टफोन्स में बड़ी क्षमता वाली बैटरी के साथ रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिलना आम बात हो गई है। बाजार में मिलने वाले अधिकतर स्मार्टफोन्स अब लगभग एक पूरे दिन तक आराम से चल जाते हैं। बजट-मिड या हाई-एंड स्मार्टफोन्स, सभी डिवाइसेज शानदार बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इसकी बड़ी वजह, सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन, चिपसेट और डिस्प्ले है। आज हम आपको ऐसे टॉप-5 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं और जबरदस्त बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं। खास बात है कि इन सभी फोन्स का दाम 25000 रुपये से कम है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54: Samsung Galaxy F54

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है और फिलहाल यह फोन JioMart पर 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अधिकतर यूजर्स आसानी से पूरे एक दिन से भी ज्यादा इस फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट के साथ कंपनी ने चार्र अलग से नहीं दिया है। और फोन को चार्ज होने में करीब दो घंटे लग जाते हैं। यह फोन खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सॉलिड बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन चाहते हैं।

EPFO: खुशखबरी, CPPS का पायलट रन पूरा, अब किसी भी बैंक व ब्रांच से मिल जाएगी पेंशन, चेक करें डिटेल

वनप्लस नॉर्ड सीई 4: OnePlus Nord CE 4

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन का दाम 24,999 रुपये है। इस फोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस सेगमेंट में यह सबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन्स में एक है और 30 मिनट में ही फुली चार्ज हो सकती है। डिवाइस में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का बढ़िया बैलेंस है और दमदार बैटरी के साथ आने वाला यह शानदार स्मार्टफोन है। खास बात है कि वनप्लस ने इस हैंडसेट के साथ चार्जर भी दिया है।

Indian Railway: कासगंज-मथुरा-कानपुर और गोरखपुर के लिए चल पड़ी विंटर स्पेशल ट्रेन, चेक करें टाइमिंग, रूट और शेड्यूल

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G: REDMI Note 13 Pro+ 5G

फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ 23,345 रुपये में उपलब्ध यह फोन इस सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है और यह 19 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। हैंडसेट में बड़ी क्षमता वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है जो बार-बार बैटरी खत्म होने की टेंशन लेना नहीं चाहते।

आईक्यू ज़ेड9एस प्रो 5G: iQOO Z9s Pro 5G

आईक्यू ज़ेड9एस प्रो की कीमत ऐमजॉन इंडिया पर 24,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर है। डिवाइस को सिंगल चार्ज के साथ एक पूरे दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह हैंडसेट तेजी से चार्ज भी होता है।

OUKITEL WP23

यह एक आम टिपिकल स्मार्टफोन नहीं है। 10,600mAh बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह एक रग्ड फोन है जिसे ऐमजॉन से 22,899 रुपये में लिया जा सकता है। सिंगलस चार्ज में हैंडसेट कई दिन तक चल जाएगा। इसमें 800 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम और 50 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलने का वादा किया गया है। जिन लोगों को परफॉर्मेंस की चिंता नहीं है और सॉलिड बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए, उनके लिए यह बेस्ट बैटरी फोन है।