Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज समेत कई कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं तो बढ़िया मौका है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में Goole Pixel 6a, Nothing Phone 1, Xiaomi 11i Hypercharge समेत कई सारे स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर वडील मिलेगी। हम आपको बता रहे हैं सेल में 30000 रुपये से कम में मिलने वाले टॉप-स्मार्टफोन्स के बारे में…
Nothing Phone 1
नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। नथिंग का यह पहला स्मार्टफोन है और इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर व 6.55 इंच 120 हर्ट्ज़ HDR10+ OLED स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
नथिंग फोन 1 ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। और सेल में इसे 28,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। इसके अलावा सेल में बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है, जिसके बाद हैंडसेट की प्रभावी कीमत और कम हो जाएगी।
Xiaomi 11i Hypercharge
शाओमी 11i हाइपरचार्ज को इसी साल 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली HDR10 AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट को सेल के दौरान 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
Pixel 6a
गूगल के इस लेटेस्ट फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में बड़ी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 43,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन छूट के बाद 30,199 रुपये में मिलेगा। और बैंक ऑफर के साथ हैंडसेट की प्रभावी कीमत 27,669 रुपये रह जाएगी।
गूगल पिक्सल 6ए में 6.1 इंच ओलेड स्क्रीन और गूगल का Tensor प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसे ऐंड्रॉयड 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Poco F4
पोको एफ4 में बाजार में मौजूद सबसे किफायती फोन में से एक है। यह फोन सेल में 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा। हैंडसेट पर सेल में 2000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इसे 19,999 रुपये में लिया जा सकेगा।
पोको के इस फोन को पावर देने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Oppo Reno8
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन को भी सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 8 को सेल में 29,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में लिया जा सकेगा। यह ऑफर Axis और ICICI बैंक कार्ड के साथ मिलेगा।
ओप्पो रेनो 8 में 6.4 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12.1 बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 30
इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुए मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच HDR10+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 778+ 5G चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसमें 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है और यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मोटोरोला एज30 को सेल में 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ हैंडसेट की प्रभावी कीमत 22,749 रुपये रह जाएगी।